सत्ताधीश संपादकीय- मार्च 2024

 

वादे की गारंटी पर मुहर

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपने अधिकांश चुनावी वादों पर गारंटी की मुहर लगा दी है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली थी। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने चुनावी वादे पूरे करने में प्रतिबद्धता दिखाई है। यह दर्ज करने वाली बात है कि भाजपा ने वादापूर्ति की दिशा में प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की सभी विवाहित महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपए की दर से साल में 12 हजार रूपए देने की गारंटी पूरी हुई है। हितग्राही महिलाओं को उनके बैंक खाते में एक हजार रूपए मिल रहे हैं। यह वादा साय सरकार ने जितनी आसानी से  निभाया है वैसी उम्मीद न विपक्ष को भी नहीं थी। 

दरअसल इस योजना के लिए सरकार को अपने खजाने से करीब 12 हजार करोड़ रूपयों का प्रावधान करना पड़ा है। सरकार ने किसानों को धान का मूल्य 31 साै रूपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, इस वादे पर भी सरकार खरी है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा प्रति क्विंटल 917 रूपए दिए जा रहे हैं। यह राशि भी सरकार के खजाने पर भारी है। इसके लिए सरकार को करीब 13 हजार करोड़ रूपयों का प्रावधान करना पड़ा है। इस योजना को कृषक उन्नति योजना का नाम दिया गया है। योजना से धान उत्पादक करीब  25 लाख किसान लाभान्वित होंगे।  

पहले सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख लोगों को पक्का आवास देने का वादा पूरा करने की ओर सबसे पहले कदम उठाया था। यह वादा भी पूरा हो रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने कई और वादे पूरे करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं हैं। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए जो बड़े वित्तीय फैसले लिए हैं उसके पीछे केंद्र सरकार का समर्थन मायने रखता है। इसे अगर पिछली कांग्रेस सरकार के हिसाब से देखें तो बात कुछ अलग ही नजर आती है। कांग्रेस सरकार आरोप लगाती रही कि केंद्र सरकार उसके साथ भेदभाव और पक्षपात कर रही है। ये सियासी दांवपेच तो चलते ही रहते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि जनता से वादे करके उनकी आकांक्षाओं-अपेक्षाओं को जगाना और उन्हें समय पर पूरा करना। इससे ही जनता का सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास बनता है।

इस तरह अपनी सरकार के तीन महीनों के कार्यकाल में विष्णुदेव साय सरकार ने विश्वास जीतने का काम किया है। अगर सरकार के कामकाज की त्रैमासिक रिपोर्ट का आंकलन करें तो यह प्रमाणिक ताैर पर सरकार की बेहतरीन उपलब्धि है। भले ही वादा पूरे करने की टाइमिंग लोकसभा चुनाव के वक्त से मैच खाती है, लेकिन अब लोकतंत्र में भी लेने-देने की परंपरा मान्य होती जा रही है। राजनीति में जनता से वोट लेने के उनसे किए गए वादे पूरे करना भी अनिवार्य होता जा रहा है। बहरहाल छत्तीसगढ़ में साय सरकार पहले कदम पूत के पांव पालने में... की कहावत की याद दिला  रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों के हित में यह सबसे बेहतर होगा कि सरकार राज्य के विकास की जरूरतों को पूरा करने के आवश्यक समयानुकूल योजनाएं बनाए और उसका इमानदारी से क्रियान्वयन करे तो राज्य हित में सरकार की असली गारंटी साबित होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post