Rajasthan: लोकसभा चुनावों में भाजपा 10 नए उम्मीदवार उतारेगी मैदान में! इन पुराने नेताओं को मिलेगा मौका

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। गुरूवार को कंेद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है। ऐसे में चर्चा हैं की इस बैठक में राजस्थान की 25 सीटों पर भी मंथन हुआ हैं और पहली ही लिस्ट में कई नाम सामने भी आ सकते है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो 25 सीटों पर जो नाम फाइनल हुए हैं उनमें 10 सीटों पर नए चेहरे सामने आएंगे। सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द सभी नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। साथ ही अगर 10 नए नामों का नंबर पहली लिस्ट में नहीं आता हैं तो दूसरी लिस्ट में ये नाम सामने आ सकते है।

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार पार्टी कए बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अर्जुन राम मेघवाल, दुष्यन्त सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी को फिर से मौका दे सकती है।




Post a Comment

Previous Post Next Post